रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल के आई सर्जन डॉ.चारुदत्त कलामकर ने दो माह की बच्ची के आंख में हुए मोतियाबिंद की दुर्लभ सर्जरी सऊपलतापूर्वक की है। राज्य के कबीरधाम की निवासी 2 महीने 4 दिन की बच्ची धानी यादव के आंख में कन्जेनाइटल मोतियाबिंद था।
डॉ.चारुदत्त कलामकर, नेत्र सर्जन और निदेशक, श्री गणेश विनायक अस्पताल ने बताया कि हमारे पास ऐसे कई मामले आते हैं जिसमे माता पिता का जागरूक होना मददगार साबित होता है। 2 महीने के इस बच्चे की सर्जरी समय पर करके गर्व महसूस हो रहा है। इससे पहले 42 दिनों के एक बच्चे का भी सफल कंजेनाइटल कैटरेक्ट का ऑपरेशन हमारी टीम डॉ अमृता के नेतृत्व में कर चुकी है जो मध्य भारत व छत्तीसगढ़ का पहला केस था।