रायपुर। मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची केन्द्री मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। वह 4 जून 2022 को एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंची थीं।
उन्होंने बताया कि सरकार ने बेटियों की सुरक्षा के लिए 9500 करोड़ का फंड आवंटित किया है। इस कोष के माध्यम से प्रत्येक थाने में आपातकालीन इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम स्थापित किया गया है। 674 फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित किए गए जिनमें 90 हजार मामलों का समाधान किया गया है।
इसके अलावा 980 रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम भी स्थापित किया गया है। केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक लाख महिलाओं को इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन में प्रशिक्षित किया गया है। पीएम दिशा योजना के तहत 2 करोड़ 80 लाख महिलाओं को डिजिटल रूप से साक्षर बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 50 लाख महिलाओं और शहरी क्षेत्रों में लगभग 95 लाख महिलाओं को घर का स्वामित्व मिला है। कोरोना महामारी से अनाथ हुए लगभग 4345 बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन के माध्यम से उनकी शिक्षा और पालन-पोषण के लिए सहायता प्रदान की गई है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महिलाओं के उत्थान और बाल संरक्षण की जिम्मेदारी हम सबकी होनी चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत में छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक दिव्या उमेश मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई, महिला एवं बाल विकास मंत्री, छत्तीसगढ़, सुश्री अनिला भेडिया सहित ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि और कई जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।
Also Read : बेटियों का निडर होकर बोलना ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की सबसे बड़ी सफलता : स्मृति ईरानी