June 05, 2022


पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना होगा : आईके गोहिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने की कोशिश करने का संदेश दिया है। बैंक के नया रायपुर स्थित निर्माणाधीन प्रधान कार्यालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आई के गोहिल, महाप्रबंधक विजय अग्रवाल, सहायक महाप्रबंधक सतीश कश्यप और जी एन मूर्ति सहित प्रधान कार्यालय के स्टाफ ने वृक्षारोपण किया। 

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आई के गोहिल ने अपने संदेश में कहा कि  प्रकृति का कोप सबसे बड़ा कोप होता है। इसलिए पर्यावरण प्रदूषित न हो इसके लिए हमे अपना पूरा प्रयास करना चाहिए। हमे अपनी व्यस्त जिंदगी से थोड़ा समय निकालकर एक सामाजिक कार्य की तरह वृक्ष लगाना चाहिए। 

उन्होंने सभी से अपील किया कि वो हर संभव कार्य जो पर्यावरण को दूषित होने से बचा सके जरूर करें। महाप्रबंधक विजय अग्रवाल ने कहा कि वृक्षारोपण से पर्यावरण प्रदूषण काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के  सेवायुक्त बड़ी संख्या में मोजूद थे। सभी ने बड़े उत्साह के साथ वृक्षारोपण में अपना सहयोग दिया।



Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives