भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस में अब बड़े बदलाव की
सुगबुगाहट शुरू हो गई है. विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार
के बाद अब संगठन स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने की तैयारी की जा रही है. अहमदाबाद
में होने जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस में
बड़ा बदलाव होगा. जिला ब्लॉक और मंडल स्तर पर बड़े बदलाव होंगे, जिसमें नए चेहरों को शामिल किया जाएगा.
50% से ज्यादा जिला अध्यक्षों को बदलने
की तैयारी
मध्य प्रदेश कांग्रेस में अब 50% से ज्यादा जिला अध्यक्षों को बदलने का खाका तैयार हो चुका है. लंबे समय से
पद पर जमे और कमजोर प्रदर्शन करने वाले जिलाध्यक्षों की लिस्ट तैयार हो चुकी है. 12
साल से ज्यादा लंबे समय से पद जमे जिला अध्यक्षों को हटाया जाएगा.
युवा और जमीनी स्तर पर काम करने वाले चेहरो को तरजीह दी जाएगी. जनता के बीच जनाधार
वाले युवाओ को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है.
3 लेयर जिला, ब्लॉक
और मंडल स्तर पर होंगे बदलाव
कांग्रेस मीडिया विभाग प्रभारी मुकेश नायक का कहना है
कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद बदलाव होगा. इसमें युवा चेहरों को
जिम्मेदारी दी जाएगी. मजबूत जनाधार वाले नेताओं को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी.
हटाया किसी को नहीं जाएगा बस लंबे अरसे से पदो पर जमे कार्यकर्ताओं की जगह अब नए
लोगों को काम सौंपा जाएगा. संगठन को मजबूत करने के लिए बदलाव बेहद जरूरी है. जिससे
आने वाले समय के लिए कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जा सके इसलिए अब जिला, ब्लॉक और मंडल स्तर तक नए चेहरे नजर आएंगे.
2028 विधानसभा चुनाव से पहले बड़े
बदलाव की तैयारी
कांग्रेस अब 2028 और 2029
के चुनावो के लिए पूरी ताकत झोंक रही है….नई
टीम और मजबूत जनाधार के साथ 2028 के चुनाव में उतरने की
तैयारी में है. कांग्रेस की तैयारी 2028 के चुनाव से पहले
अपनी कमजोर हो चुकी जमीन को मजबूत करने की है. जनता के बीच एक बार फिर पैठ बनाने
और जनाधार को वापस बनाने युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी की जा रही है.