January 14, 2025


पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 35 लाख के गांजे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

जशपुर। जशपुर पुलिस ने कार 35 लाख रु. का एक क्विंटल गांजा जब्त किया है। मुखबिर की सूचना पर तपकरा घुमरा बनडेगा जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। वे कार से गांजा को ओडिशा से उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे। पुलिस के अनुसार 12 जनवरी की प्रात: तपकरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मारुति स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 09 सीएम-8238 से दो व्यक्ति ओडिशा राज्य से गांजा लेकर तपकरा , घुमरा,बनडेगा मार्ग से होते हुए उत्तरप्रदेश की ओर बिक्री करने के उद्देश्य से ले जा रहे हैं, जिसमे चालक नीला रंग का के जींस पैंट व स्लेटी रंग का स्वेटर पहना है तथा कार के पीछे सीट में बैठा व्यक्ति नीला रंग का जैकेट व स्लेटी रंग का पैंट पहना है।

जिस पर थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर द्वारा मुखबिर की सूचना के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर थाना तपकरा व थाना फरसबाहार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर तपकरा, घुमरा, बनडेगा मार्ग में तत्काल नाकाबंदी की गई, तथा आने जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा था, कि इसी दौरान मारुति स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 09 सीएम-8238 आता दिखाई दिया, जिसे नाकाबंदी कर रोक कर तलाशी लेने पर ड्राइवर के बगल वाली सीट के नीचे 07 पैकेट, पीछे की सीट के नीचे से 11 पैकेट व कार के पीछे डिक्की से 28 पैकेट इस प्रकार कुल 46 पैकेट, भूरे रंग की प्लास्टिक टेप से लिपटा हुआ गांजा बरामद किया गया। बरामद किए गए गांजे का कुल वजन 1 क्विंटल के करीब है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 35 लाख रु है।

से गांजे के तस्करी कर रहे आरोपियों क्रमश: सूरज गौतम, शिवम गुप्ता दोनों निवासी उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही तस्करी के लिए प्रयुक्त कार, आरोपियों के मोबाइल, को भी पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर थाना तपकरा में एन डी पी एस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की जा रही है । आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा जावेगा। पुलिस अधीक्षक ने उक्त मामले में बताया कि पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि गांजे की तस्करी होने वाली है, तीन थानों की पुलिस को नाकेबंदी में लगाया गया था, अंतत: तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आए। इसके मास्टर माइंड को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है।


Related Post

Archives

Advertisement













Trending News

Archives