January 14, 2025


सीएम विष्णु देव साय का बड़ा ऐलान, अब 15 हजार महीना कमाने वाले को भी मिलेगी पीएम आवास योजना का लाभ

दंतेवाड़ा : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दंतेवाड़ा, कोंडगांव के दौरे पर है. जहां उन्होंने पीएम आवास को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अब 15 हजार महीना कमाने वाले को पीएम आवास योजना का पैसा मिलेगा.

सीएम विष्णु देव साय ने दंतेवाड़ा में कहा कि अब 15 हजार रुपये मासिक वालो को भी प्रधानमंत्री आवास मिलेगा. पहले 10 हजार मासिक वेतन वालो को मिलता था. सरकार अब 2025 में आवास प्लस योजना लाएगी. इस योजना के तहत जिसके पास बाइक और कार है अब उसको भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलेगा. इसका सर्वे काम चालू हो गया है. इस देश में कोई भी बिना घर का नहीं होगा सबका पक्का घर होगा.

पीएम आवास योजना की पात्रता में हुआ बदलाव

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की इस बार जारी की गई संशोधित नई गाइडलाइन के अनुसार जिन लाभार्थियों के पास बाइक, ट्रैक्टर है उन्हें भी पीएम आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा.

जानिए क्या है पीएम आवास योजना

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की देश के गरीब व जरूतरमंद लोगों को अपना घर उपलब्ध कराने की योजना है. इस योजना के तहत लाभार्थी को सब्सिडी व लोन प्रदान किया जाता है ताकि वे आसानी से अपना घर खरीद या बना सके. इस योजना को शहरों में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नाम से संचालित किया जा रहा है.

इस समय प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए सर्वे का काम शुरू किया गया है. यह सर्वे 10 जनवरी 2025 से शुरू हो गया है. सर्वे उन लोगों के लिए किया जाएगा जिन्होंने पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन किया है.

सर्वे के बाद आपका नाम पीएम आवास योजना की लाभार्थी सूची में शामिल किया जाएगा और आपको मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.


Related Post

Archives

Advertisement













Trending News

Archives