रायपुर. बिलासपुर
के मोहभट्ठा में 30 मार्च
को करीब 100 एकड़ में प्रधानमंत्री की सभा होने की तैयारी
शुरू हो गई है. इसमें 55 एकड़ में सभा स्थल और शेष में
पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. रूट चार्ट के अनुसार अलग-अलग रूट के लिए पार्किंग की
कलर कोडिंग कर जिलेवार आरक्षित रखे गए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में
राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. इसका ध्यान रखते हुए सभा स्थल में पांच
हेलीपेड तैयार किए जा रहे है. इसमें प्रधानमंत्री एवं उनके स्टॉफ के उतरने के लिए
स्थल के किनारे तीन हेलीपेड लगभग तैयार हो गए हैं. वहीं स्थल के एक किनारे पर दो
और हेलीपेड बनाये जा रहे हैं. जो राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के लिए है.
गर्मी के साथ बारिश को ध्यान में
रखते हुए हो रही तैयारी
आमसभा के दौरान प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों की सुविधाओं का ध्यान
रखा जाएगा. बदलते मौसम का भी ध्यान रखा जा रहा है. तेज गरमी के साथ बरसात की
स्थिति को देखते हुए तैयारी किए जाने को कहा गया है.
दो लाख लोग पीएम मोदी को सुनने
पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा
में बिलासपुर के साथ राज्य भर से लोग प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पहुंचेंगे.
इनकी संख्या करीब दो लाख तक पहुंचने की संभावना है. पीएम के आने-जाने से
हितग्राहियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ध्यान रखने को कहा गया है. वहीं
सुरक्षा प्रोटोकाल के चलते दो-तीन घण्टे पहले हितग्राहियों को पहुंचना होगा.
120 सेक्टर में होगी बैठने
की व्यवस्था
सभास्थल में सभी डोम मिलाकर 120
सेक्टर में लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. प्रत्येक सेक्टर में 1000
से 1500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. उनके
पानी, नाश्ता, दवा और साफ-सफाई से
जुड़े लगभग 7 कर्मचारी सहयोग करेंगे. चूंकि लोग 4-5 घण्टे तक सभास्थल पर ठहरेंगे, इसलिए लगभग 150
पक्के टॉयलेट भी निर्मित किए जा रहे है. 25 मार्च
के बाद सभास्थल की ब्राण्डिंग एवं फिनिशिंग का कार्य किया जाएगा.