October 19, 2022


छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के प्रति लोगों में दिखा उत्साह

बेमेतरा| प्रदेश के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरुकता बढ़ाने और खेल भावना विकसित करने राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दूसरे चरण में जोन स्तरीय प्रतियोगिता चारों अनुभाग बेमेतरा, बेरला साजा और नवागढ़ में चल रहा है, प्रतिभागी के साथ-साथ आमजन भी इसमें शामिल हो रहे हैं। बच्चे तो बच्चे जवान और बुढ़े भी खेल में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी कर रहे है और दिवाली से पहले विकास खण्ड स्तर के लिए अपनी जगह सुनिश्चित करने पूरी मेहनत और लगन से खेल में भाग ले रहे है। पारंपरिक खेलों का आनंद लेने आमजन भी अपने गावांे की टीम का उत्साहवर्धन करने जोन स्तर पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आनंद दिपावली के संग अपने दल के विजय होने पर फटाखे फोड़कर दिवाली सा माहौल बना रहें है। खेल अधिकारी नागेश्वर तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के जन प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में अतिथ्य स्वीकार कर पारंपरिक खेलों जिसमें गिल्ली डंडा पिट्ठुल लंगड़ी दौड़, रस्सी-खींच, बांटी बिल्लस, फुगड़ी गेड़ी दौड़ भौरा आदि खेलों में प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन कर रहे है। छत्तीसगढ़ शासन के योजनाओं को आमजन तक पहुचाने में राजीव युवा मितान क्लब महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग से समन्वय कर पंचायत विभाग एवं नगरीय प्रशासन विभाग अपने अधिनस्थों के द्वारा प्रथम चरण पूर्णकर द्वितीय चरण का सफलता पूर्वक आयोजन किया जा रहा है। 15 से 20 अक्टूबर तक जोन स्तर के प्रतियोगिता के बाद दिवाली और फिर विकासखण्ड स्तर का आयोजन 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक किया जायेगा।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives