February 26, 2025


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर 25 गांवों के किसानों और ग्रामीणों को मिली बड़ी सौगात

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशों के अनुरूप सकरी तहसील के ग्राम सकर्रा को उप तहसील घोषित किया गया है। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर कलेक्टर अवनीश शरण ने 24 तारीख को आदेश जारी कर दिए हैं। बहुत जल्द वहां नायब तहसीलदार बैठना शुरू कर देंगे। फिलहाल ग्राम पंचायत भवन में उप तहसील का काम-काज शुरू होगा। इससे उस इलाके के 7 पटवारी हल्कों के 25 गांवों के किसानों और ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। उन्हें अब लम्बी दूरी तय कर राजस्व संबंधी छोटे-मोटे कामों के लिए सकरी आने की जरूरत नहीं पडेगी।

जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सकर्रा उप तहसील में अमसेना राजस्व निरीक्षक मण्डल के 7 पटवारी हल्का शामिल होंगे। इनमें पटवारी हल्का 33 के अंतर्गत ग्राम कोड़ापुरी, मेड़पारा बाजार, सकेती, सांवाताल, पटवारी हल्का 34 के ग्राम कुरेली, केकराड़, ठाकुरकांपा, खजुरी, पटवारी हल्का 35 के ग्राम मुरू, पथराली, बुटेना, कबराकांपा, पटवारी हल्का 36 के ग्राम खरकेना, मेड़पार छोटा, डिघोरा, पटवारी हल्का 37 के ग्राम छतौना, बोड़सरा पाली, हल्का नम्बर 38 के ग्राम अमसेना, बेलमुण्डी तथा पटवारी हल्का 39 के ग्राम सकर्रा, कोपरा, सिधिरी, उड़ेला एवं सरसेनी शामिल हैं। नवगठित उप तहसील सकर्रा के उत्तर दिशा में तखतपुर तहसील, दक्षिण में बिल्हा तहसील, पूर्व में सकरी तहसील एवं पश्चिम में मुंगेली जिला का पथरिया तहसील स्थित है। नए उप तहसील की घोषणा के पूर्ण होने पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

शहर का विकास ताबड़तोड़

शहरो में स्वच्छता टीम के साथ प्रातः शहर का भ्रमण कर क्षेत्र की आवश्यकताओं का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण ओडीएफ प्लस-प्लस वर्ष 2024 को विशेष ध्यान में रखते हुए नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में कई जगहों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शहर में चल रहे विभिन्न सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्यों का जायजा लेकर गुणवत्ता के साथ समय-सीमा के भीतर कार्य को पूर्ण करने संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया। वहीं एसएलआरएम सेंटर का अवलोकन कर उपस्थित कर्मचारियों एवं स्वच्छता दीदियों से सेंटर परिसर में आवश्यक सुविधाओं व डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए गए।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives