रायपुर : छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस को
लेकर जमकर सियासत हो रही है. बीजेपी ने 22 मार्च को बिहार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें राजकीय गीत की
जगह नितिन नबीन की तारीफ में गाना बजा. अब कांग्रेस इस पर हमलावर हो रही है और इसे
चापलूसी वाला गाना बताया है.
राजकीय गीत की जगह नितिन
नबीन की तारीफ में बजा गाना
बिहार दिवस अवसर पर बीजेपी ने स्नेह
सम्मान मिलन कार्यक्रम का योजन किया था. जिसमेंराजकीय गीत की जगह नितिन नबीन को
लेकर गाना गया गया. इस दौरान सीएम विष्णु देव साय भी मौजूद रहे. जिस पर कांग्रेस निशाना
साध रही है.
नितिन नबीन की चापलूसी
में गाया गाना
वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने वायरल
वीडियो पर पर कहा कि बिहार के राजकीय गीत की जगह नितिन नबीन की चापलूसी में गाया
गाया जा रहा है. चापलूसी में गीत बनाकर गाना गाया गया जिसमें सीएम सावधान मुद्रा
में है. तारीफ़ में सीएम का यूँ सावधान खड़ा होना दुर्भाग्य है. जनता को देखना
चाहिए.