नसों में हुए ब्लॉकेज का सटीक ढंग से पता लगाना हुआ और आसान, छत्तीसगढ़ में शुरू हुई एडवांस टेक्नोलॉजी
रायपुर के अम्बेडकर अस्तपाल में ओसीटी आधारित कार्डियक प्रोसीजर की एडवांस टेक्नोलॉजी की शुरुआत की गई
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) में ओसीटी आधारित कार्डियक प्रोसीजर की एडवांस टेक्नोलॉजी शुरू की गयी है। सोमवार 9 मई 2022 को तीन मरीजों की सफलतापूर्वक त्रिआयामी ओसीटी गाइडेड कोरोनरी एंजियोप्लास्टी कर राज्य की पहली ओसीटी आधारित एडवांस टेक्नोलॉजी की शुरुआत की गई।
एसीआई के कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव ने बताया कि एक 45 वर्षीय युवक जो हार्ट अटैक के साथ हॉस्पिटल आया था जिनके 2 नसो में ब्लॉकेज था। दोनों ब्लॉकेज सामान्य लग रहे थे लेकिन ओसीटी प्रक्रिया करने से ब्लॉकेज के फाब्रोटीक होने का पता चला। उसके पश्चात ओसीटी की सहायता से उचित मापदण्ड लेते हुए एंजियोप्लास्टी की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गयी।
इसी तरह एक 65 वर्षीय महिला जिसकी एंजियोग्राफी में नस के फटे एवं थक्का जमने की आशंका थी। ओसीटी प्रक्रिया द्वारा यह स्पष्ट हुआ की नस फटी हुई है और हम फॉल्स ल्यूमेन में जाने से बचें। ओसीटी प्रक्रिया की सहायता से उचित मापदंड लेते हुए एंजियोप्लास्टी की प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इसी तरह एक अन्य केस में भी एंजियोप्लास्टी की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न की गई।
जानें क्या है ओसीटी तकनीक
- ओसीटी यानी ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी एक इंट्रावैस्कुलर अल्ट्रासाउंड का एक प्रकाशीय रूप है।
- यह अल्ट्रासाउंड की तुलना में 10 गुना अधिक लाइव छवियां बनाता है।
- नसों में ब्लाक की सीमा का पता लगाने के लिए कोरोनरी एंजियोग्राम के लिए यह एक मानक तरीका है।
- प्रारंभ में और आज भी ओसीटी का उपयोग नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा बड़े पैमाने पर किया जाता रहा है।
- वर्तमान में कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में भी इसका उपयोग तेजी से बढ़ रहा है।
- इसकी मदद से ब्लॉकेज का सटीक ढंग से पता लगाकर सही ढंग से स्टेंटिंग की जा सकती है।
ऑपरेशन में शामिल टीम
- कार्डियोलॉजिस्ट- डॉ. स्मित श्रीवास्तव, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष कार्डियोलॉजी विभाग एसीआई
- डॉ. जोगेष विशनदाशानी, सहायक प्राध्यापक कार्डियोलॉजी विभाग एसीआई
- डॉ. तान्या छौडा, सहायक प्राध्यापक कार्डियक निश्चेतना कार्डियोलॉजी विभाग एसीआई
- टेक्नीशियन - आई. पी. वर्मा, खेम सिंह माण्डे, नवीन ठाकुर, जितेन्द्र चेलकर, प्रेम सिंह साहू, नीलिमा यदू, आनंद राज , बुद्धेश्वर प्रसाद, डेविड पॉल तिर्की।