April 03, 2025


एनआईए का मोस्ट वांटेड रतलाम से हुआ गिरफ्तार, 3 साल से फरार चल रहा था, जयपुर ब्लास्ट की साजिश रचने का आरोप

रतलाम : मध्य प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रतलाम से जयपुर ब्लास्ट की साजिश रचने वाले फिरोज खान को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 5 लाख रुपये का इनाम था. पिछले 3 सालों से फरार चल रहा था. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने इसे मोस्ट वांटेड घोषित किया था.

अपनी बहन के घर पहुंचा था आरोपी

रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी जयपुर में ब्लास्ट की साजिश में शामिल था. 2022 से फरार चल रहा था. एनआईए और पुलिस तलाश में जुटी हुई थीं. इस मामले में 10 आरोपियों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है. आतंकी पर एनआईए ने 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था. रतलाम सहित कई शहरों में आतंकी फिरोज उर्फ सब्जी के पोस्टर भी लगाए गए हैं. आरोपी को पुलिस ने बुधवार को उसकी बहन के रतलाम स्थित मकान से गिरफ्तार किया है.

रतलाम एसपी अमित कुमार का कहना हैं कि एनआईए पुलिस आरोपी को लेने आ रही हैं. जल्दी ही उन्हें इस आतंकी को सौंप दिया जाएगा.

क्या है पूरा मामला?

राजस्थान के निंबाहेड़ा में पुलिस की चेकिंग के दौरान एक कार से 12 किलो RDX के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. घटना साल 2022 की है. तब से आरोपी फरार चल रहा था जबकि इस मामले में पहले भी 10 लोग गिरफ्तार हो चुके थे. 11वां आरोपी ये फिरोज उर्फ सब्जी को रतलाम की पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. पिछले तीन सालों से इस आतंकी फिरोज उर्फ सब्जी की तलाश में NIA और राजस्थान पुलिस व एमपी पुलिस तलाश में लगी थी.

शहर में जगह-जगह लगाए गए थे पोस्टर

28 मार्च 2022 को निंबाहेड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक फोर व्हीलर से बड़े पैमाने पर विस्फोटक पदार्थ RDX पकड़ा गया था. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने रतलाम के 6 से ज्यादा आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इसके अतिरिक्त उनके 4 साथी भी पकड़े जा चुके हैं. घटना के बाद से ही फिरोज फरार चल रहा था.

फिरोज की तलाश में एनआईए ने रतलाम शहर में जगह-जगह पोस्टर भी चस्पा किए थे. उसकी गिरफ्तारी पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा था. खबर है कि अपने घर ईद मनाने आए आतंकी फिरोज को एसपी स्क्वाड ने गिरफ्तार किया है. जिस पर रतलाम पुलिस की लंबे समय से निगाह थी|


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives