March 31, 2025


मुठभेड़ के बाद हथियार छोड़कर भागे नक्सली : रायफल-कारतूस, मैग्जीन सहित अन्य सामग्री बरामद, 1 नक्सली गिरफ्तार

नारायणपुर : जिले में नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया है. जिले के दो अलग-अलग इलाकों में सोमवार को सुरक्षाबल ने बड़ी सफलता हासिल की है. एक ओर जहां जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसके बाद नक्सली अपनी जान बचाकर भागे. वहीं, दूसरी ओर सुरक्षाबल को बड़ा नुकसान पहुंचाने की फिराक में घूम रहे एक नक्सली को जवानों ने गिरफ्तार किया है. साथ ही 5 किलो के 2 आईईडी समेत अन्य सामाग्री बरामद की है.

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार को नक्सलियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ हो गई. जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इस दौरान घमंडीपारा के जंगलों में जवानों और नक्सलिओं के बीच मुठभेड़ हो गई. जवानों को अपने ऊपर हावी होते देख नक्सली मौके से अपनी जान बचाकर भागे. नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. घटनास्थल पर कई जगहों पर खून के धब्बे और घसीटने के निशान मिले हैं. ऐसे में संभावना है कि मुठभेड़ में कई नक्सली ढेर और घायल हुए हैं.

इसके अलावा जवानों ने मौके से 1 एसएलआर रायफल, एसएलआर का 12 कारतूस, 1 मैग्जीन, 1 वॉकी-टॉकी, पिट्ठू बैग, नक्सली साहित्य, मेडिकल सामग्री सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की है.


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives