October 22, 2022


घर पहुंचाकर बांटे गए 25 हजार से ज्यादा प्रमाण पत्र

राजस्व शिविरों को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद

बिलासपुर| कलेक्टर सौरभ कुमार की विशेष पहल पर आयोजित हो रहे राजस्व शिविरों से ग्रामीणों और किसानों को अच्छा लाभ मिल रहा हैं। शिविरों के जरिए अब तक 25 हजार 635 प्रमाण पत्र तैयार कर उन्हें उपलब्ध करा दिए गये हैं। इससे ग्रामीणों को काफी सुविधा एवं राहत मिली हैं। उन्हें घर बैठे आय, जाति, निवास जैसे जरूरी प्रमाण पत्र मिल पा रहे हैं। इन कामों के लिए न तो उन्हें तहसील अथवा पटवारी के फेरे लगाने पड़ रहे हैं, और न ही पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। पिछले लगभग तीन महीने में हड़ताल के बावजूद राजस्व एवं पंचायत अमले द्वारा 10805 निवास प्रमाण पत्र, 12455 आय प्रमाण पत्र एवं 2375 स्थायी जाति प्रमाण पत्र आवेदकों को उनके घर जाकर वितरित किया गया है। अभियान के अंतर्गत अब तक 50 हजार से ज्यादा आवेदन मिले हैं। इनमें से 31 हजार 305 आवेदनों की प्रविष्टि लोक सेवा केन्द्रों के जरिए की जा चुकी है। त्योहार एवं पानी बरसात के बावजूद निर्धारित तिथियों पर ग्राम पंचायत स्तरों पर राजस्व शिविर लगाये जा रहे हैं। कलेक्टर ने ग्रामीण जनों को इन शिविरों का लाभ उठाकर जरूरी काम करा लेने का आग्रह किया है।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives