June 21, 2024


कलेक्टर-एसपी पर भडकी विधायक रेणुका सिंह, कहा “कार्यक्रम में शामिल नहीं होना योग का विरोध करना है”

मनेन्द्रगढ़ : अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवासर पर मनेन्द्रगढ़ में कार्यक्रम रखा गया। जिसमें विधायक रेणुका सिंह शामिल हुई, लेकिन जिले के कलेक्टर डी राहुल वेंकट और एसपी चंद्रमोहन सिंह के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहने पर रेणुका सिंह ने भड़कते हुए कहा कि, शासन के कार्यक्रम में जरूरी नहीं की छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रहेंगे, तभी जिला प्रशासन आयेंगे। ऐसे कलेक्टर और एसपी को यहां रहने की जरूरत नहीं।

विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि, कलेक्टर और एसपी का योग दिवस कार्यक्रम में नहीं होना योग का विरोध करने के बराबर है। कलेक्टर और एसपी का न आना अच्छी बात नहीं है। 

इसलिए नहीं पहुंच सके एसपी और कलेक्टर 

अपर कलेक्टर अनिल सिदार ने बताया कि, कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की तबीयत खराब होने की वजह से वो योग दिवस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए थे। वहीं एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि, मैं केल्हारी में रेप और एक अन्य मामले की तफ्तीश में देर रात 3 बजे तक था और स्वास्थ्य कारणों की वजह से मैं योग दिवस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाया हूं। 


Related Post

Advertisement







Trending News