June 27, 2024


एकीकृत शिक्षक संघ ने सीएम को जनदर्शन में सौंपा ज्ञापन

संघ ट्राइबल को स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज कर वरिष्ठता सूची जारी कर पदोन्नति,स्थानांतरण करने की मांग की है

रायपुर : सीएम विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनते ही जनभावनाओं को देखते हुए 27 जून से प्रति गुरूवार को जनदर्शन में जनता सहित राज्य के तमाम लोगों की समस्याओं से रूबरू होने समय दिया गया है | मुख्यमंत्री के पहला जनदर्शन में ही ट्राइबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ छत्तीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम कोशले के नेतृत्व में संघ प्रतिनिधि मण्डल ने मांग की है कि स्कूल शिक्षा विभाग में दो कैडर टी. संवर्ग व ई. संवर्ग है और दोनों ही संवर्ग का संचालन स्कूल शिक्षा विभाग हीं कर रही है|

 दोनों संवर्ग को मर्ज कर केवल स्कूल शिक्षा विभाग किया जाये पूर्व शिक्षामंत्री  बृजमोहन अग्रवाल जी टी. व ई. संवर्ग को मर्ज कर वरिष्ठता सूची जारी करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिए जाने के बाद भी आज तक वरिष्ठता सूची जारी न करना मर्ज कर वरिष्ठता सूची जारी किया जाने लिखित आदेश जारी करने साथ ही यह भी मांग किया है कि टी. व ई. संवर्ग को  स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज करने पर सरकार के ऊपर अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं आने जिक्र किया है दो संवर्ग होने के कारण टी.संवर्ग के कर्मचारियों  अधिकारियों का स्थानांतरण न ई. संवर्ग में हो पा रहा है और न हि ई. संवर्ग के कर्मचारियों अधिकारियों का स्थानांतरण टी.संवर्ग में इसलिए दोनों को मर्ज किया जाए मर्ज न होने की स्थिति में कई हजारों शिक्षक शिक्षिकाएं मानसिक रूप से परेशान हैं |

अन्य विभाग की तरह केवल स्कूल शिक्षा विभाग होने से राज्य में पढ़ाई स्तर बेहतर होने मांग की है  |संघ प्रतिनिधि मण्डल में मुख्यरूप से संघ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम कोशले, कोषाध्यक्ष  रामेश्वर साहू,महामंत्री प्रताप सिंह कंवर,बिलासपुर संभाग प्रभारी अजय जायसवाल सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।


Related Post

Advertisement









Trending News