कोरबा। फ्लोरामैक्स चिटफण्ड कंपनी को
लेकर मची सियासत के बीच राज्य के श्रम और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने प्रदेश
के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट का जवाब दिया है। अपने रिप्लाई में मंत्री
लखनलाल देवांगन ने भूपेश बघेल के लिए ‘ठगेश’
शब्द का भी इस्तेमाल किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने एक पत्र को
भी शामिल किया है।
मंत्री लखनलाल देवांगन ने लिखा,
‘ठगेश भूपेश बघेल जी ये विष्णुदेव जी की सुशासन की सरकार है,
आपके कार्यकाल में शुरू हुई फ्लोरा मैक्स कम्पनी पर हमनें ताला
लगवाया है, मुख्य सरगना के साथ 12 लोग
आज जेल मे हैं, आप जिस फोटो को वायरल कर रहे हैं वह फ्लोरा
मैक्स के शुभारम्भ की नहीं उत्कर्ष बैंक के वर्षगांठ अवसर की है।