March 09, 2025


कल से शुरू होगा मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र, 12 मार्च को पेश होगा बजट, विपक्ष करेगा घेराव

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है. सरकार ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को सदन में घेरेगा. इसी सत्र में साल 2025-26 के लिए बजट भी पेश किया जाएगा. 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे. इस पूरे सेशन में 9 बैठकें होंगी.

विधानसभा सत्र के दौरान 7 रास्ते रहेंगे बंद

इस विधानसभा सत्र में बजट भी पेश किया जाएगा. विधानसभा की 5 किमी की परिधि में भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा. धीमी गति से चलने वाले वाहन जैसे ट्रैक्टर, बैलगाड़ी आदि पर भी रोक रहेगी. भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही 7 रास्तों पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

शहर के इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध

लिली टॉकीज से 7वीं बटालियन तक का मार्ग

बाणगंगा चौराहा से राजभवन तक का मार्ग

जिंसी चौराहा से पुरानी जेल सड़क तक

स्लॉटर हाउस रोड से बोर्ड ऑफिस चौराहा

झरनेश्वर मंदिर चौराहे से रोशनपुरा चौराहा

पॉलिटेक्निक रोड से मुख्यमंत्री निवास

नवीन विधानसभा क्षेत्र से राजभवन क्षेत्र, मुख्यमंत्री निवास क्षेत्र, रोशनपुरा चौराहा से पत्रकार भवन एवं राजभवन की ओर जाने वाले सभी मार्ग.

2,900 सवाल पूछे जाएंगे

इस बार विधायकों ने 2,900 सवाल भेजे हैं. जो सत्र के दौरान पूछे जाएंगे. इनमें से 1,800 सवाल ऑनलाइन पूछे गए. 10 मार्च से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. ये सेशन 24 मार्च तक चलेगा. इसमें कुल 9 बैठकें होंगी. 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे. सरकार कई अहम बिल भी पेश कर सकती है.

सरकार को घेरने की तैयारी

विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. बजट सत्र पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि विधानसभा में हम पूछेंगे कि सौरभ शर्मा का सोना किसका है. आपके दो-दो मंत्री लड़कर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. सीएम मोहन यादव चुप क्यों हैं? उन्होंने आगे कहा कि ये भी पूछना पड़ेगा कि आपने इतना कर्ज क्यों लिया? प्रदेश में बहनें गायब हो रही हैं. उनके साथ बलात्कार हो रहा है.


Related Post

Archives

Advertisement

















Trending News

Archives