भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा का
सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है. सरकार
ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को सदन
में घेरेगा. इसी सत्र में साल 2025-26 के लिए बजट भी पेश
किया जाएगा. 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश
करेंगे. इस पूरे सेशन में 9 बैठकें होंगी.
विधानसभा
सत्र के दौरान 7 रास्ते
रहेंगे बंद
इस विधानसभा सत्र में बजट भी पेश
किया जाएगा. विधानसभा की 5 किमी की
परिधि में भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा. धीमी गति से चलने वाले वाहन जैसे
ट्रैक्टर, बैलगाड़ी आदि पर भी रोक रहेगी. भारी संख्या में
पुलिस को तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही 7 रास्तों पर आवागमन
प्रतिबंधित रहेगा.
शहर
के इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध
लिली टॉकीज से 7वीं बटालियन तक का मार्ग
बाणगंगा चौराहा से राजभवन तक का
मार्ग
जिंसी चौराहा से पुरानी जेल सड़क तक
स्लॉटर हाउस रोड से बोर्ड ऑफिस
चौराहा
झरनेश्वर मंदिर चौराहे से रोशनपुरा
चौराहा
पॉलिटेक्निक रोड से मुख्यमंत्री
निवास
नवीन विधानसभा क्षेत्र से राजभवन
क्षेत्र, मुख्यमंत्री निवास
क्षेत्र, रोशनपुरा चौराहा से पत्रकार भवन एवं राजभवन की ओर
जाने वाले सभी मार्ग.
2,900
सवाल पूछे जाएंगे
इस बार विधायकों ने 2,900
सवाल भेजे हैं. जो सत्र के दौरान पूछे जाएंगे. इनमें से 1,800
सवाल ऑनलाइन पूछे गए. 10 मार्च से मध्य प्रदेश
विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. ये सेशन 24 मार्च
तक चलेगा. इसमें कुल 9 बैठकें होंगी. 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे. सरकार कई अहम बिल भी
पेश कर सकती है.
सरकार
को घेरने की तैयारी
विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष कई
मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. बजट सत्र पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी
ने कहा कि विधानसभा में हम पूछेंगे कि सौरभ शर्मा का सोना किसका है. आपके दो-दो
मंत्री लड़कर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. सीएम मोहन यादव चुप क्यों हैं?
उन्होंने आगे कहा कि ये भी पूछना पड़ेगा कि आपने इतना कर्ज क्यों
लिया? प्रदेश में बहनें गायब हो रही हैं. उनके साथ बलात्कार
हो रहा है.