March 04, 2025


विधानसभा बजट सत्र : धान खरीदी में अनियमितता के लगे आरोप, कांग्रेस विधायकों ने कार्रवाई की रखी मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायकों ने सदन में धान खरीदी में अनियमितता का मुद्दा उठाया। इस दौरान सभी ने सरकार को घेरते हुए गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा की, कब तक हम झूठे कहलाएंगेसदन की समिति मामले की जांच कर ले।

प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक इंद्र साव ने धान खरीदी में अनियमितता का मुद्दा उठाया। अमानक बारदानों को लेकर विधायक ने कार्रवाई की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा- मैंने स्वयं जाकर जांच की है। सदन को गुमराह किया जा रहा है, विधायकों की समिति से जांच करा ली जाए। कब तक नेता प्रतिपक्ष और विधायक सदन में झूठे कहलाएंगे। सदन की समिति मामले की जांच कर ले। मंत्री दयालदास बघेल ने सदन में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की बात कही है। 

भाजपा विधायक ने राशनकार्ड में परिवर्तन का उठाया मुद्दा

बेलतरा विधानसभा से भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने राशनकार्ड में परिवर्तन का मुद्दा उठाते हुए कार्डों के संबंध में जानकारी मांगी।प्रश्नकाल के दौरान मंत्री दयालदास बघेल ने कहा - वर्ष 2022 से 2025 तक एपीएल कार्ड को बीपीएल में नहीं बदला गया। वहीं भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा -57 बीपीएल कार्ड ऐसे हैं जो सक्षम लोगों के हैं, कभी आवेदन भी नहीं दिया है। अफसरों ने भ्रष्टाचार के लिए एपीएल कार्ड को बीपीएल में बदल दिया। विधायक सुशांत शुक्ला ने फर्जी कार्ड बनाने वाले अफसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

गड़बड़ी की होगी जांच - दयालदास बघेल 

मंत्री दयालदास बघेल ने कहा-अगर कोई भी साक्ष्य है तो जांच कराई जाएगी। बेलतरा विधानसभा में एपीएल से  बीपीएल में बदले कार्डों की जांच होगी। भाजपा विधायक के प्रश्न पर मंत्री दयालदास बघेल ने की सदन में जांच कराने की घोषणा की है। 


Related Post

Archives

Advertisement















Trending News

Archives