March 04, 2025


विधानसभा बजट सत्र : महतारी वंदन योजना पर हंगामा, बुजुर्ग महिलाओं के पैसे काटे जाने का आरोप, विपक्ष का बर्हिगमन

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में महतारी वंदन योजना पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान विपक्षी विधायकों ने बुजुर्ग महिलाओं की राशि काटे जाने के मामले पर सरकार को घेरा। वहीं विपक्ष के सदस्यों ने मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर बहिर्गमन किया। वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- जो खुद राशि नहीं दे सके वे सवाल उठा रहे हैं। 

विधायक उमेश पटेल ने महतारी वंदन योजना का मामला सदन में उठाया। उन्होंने प्रथम पंजीयन से लेकर अब तक हितग्राहियों की संख्या की जानकारी मांगी। जिसके संबंध में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जानकारी देते हुए कहा की, योजना के प्रथम पंजीयन के दौरान 70 लाख 27 हजार 154 हितग्राही थे। वर्तमान स्थिति में 69 लाख 63 हजार 621 हितग्राही लाभ ले रहे हैं।  63 हजार 533 हितग्राहियों की संख्या में कमी आई है। 

सदन में विपक्ष का हल्ला बोल 

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा- मृत्यु, डबल पंजीयन, अपात्र होने की वजह से कमी आई है। आगे उन्होंने कहा की, फर्जी नाम से लाभ लेने का एक मामला बस्तर में प्राप्त हुआ है। वहीं विपक्ष ने महतारी वंदन योजना के तहत राशि काटे जाने को बुजुर्ग महिलाओं के साथ धोखा बताते हुए सरकार को जमकर घेरा। उमेश पटेल ने कहा 500 रुपए बुजुर्ग महिलाओं का काटा जा रहा है। 


Related Post

Archives

Advertisement















Trending News

Archives