September 14, 2022


किसान मालाकार ने मुख्यमंत्री का राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए व्यक्त किया आभार

रायपुर| मुख्यमंत्री बघेल द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना की जानकारी लेनी चाही तब किसान श्री मालाकार ने बताया कि उनके पास 7 एकड़ जमीन है जिस पर वे धान की खेती करते हैं । उन्हें इस वर्ष योजना की दोनों किश्तों से 18 हजार रुपए का लाभ हुआ है । मुख्यमंत्री श्री बघेल के पूछे जाने पर श्री मालाकार ने बताया कि योजना से मिली राशि से उन्होंने अपने खेत में बोर की खुदाई करवाई है । जिससे उन्हें अब बारह महीने साग भाजी की खेती करने में आसानी हो रही है । उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि वे लगभग 2.5 एकड़ में उद्यानिकी विभाग की मदद से मल्चिंग पद्धति अपनाकर करेले की खेती कर रहे हैं । मुख्यमंत्री ने श्री मालाकार से चुटकी लेते हुए कहा कि इतना लाभ हुआ तो आपने बहु के लिए क्या लिया। इस पर श्री मालाकार ने बताया कि वे अपने बेटे के विवाह के लिए पैसे जमा कर रहे।


Related Post

Archives

Advertisement

















Trending News

Archives