May 17, 2022


मेडिमिक्स ने कैटरीना कैफ  को बनाया ब्राण्ड एम्बेसेडर

नई दिल्ली। आयुर्वेदिक पर्सनल केयर ब्राण्ड्स में से एक मेडिमिक्स ने कैटरीना कैफ  को अपना ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाने की घोषणा की है। घर-घर में जाना-पहचाना ब्राण्ड मेडिमिक्स पिछले 50 वर्षों में प्राकृतिक तरीके से त्वचा की देखभाल का पर्याय बनकर आगे बढ़ा है। 

नये कैम्पेन में कैटरीना एक बोल्ड लड़की के अवतार में दिखेंगी, जो अपनी त्वचा को लेकर निडर और बेफिक्र रहते हुए बंधनों को तोड़कर थोड़ी मनमर्जियां करती है। उसे भरोसा है कि मेडिमिक्स बाहरी स्थितियों से उसकी त्वचा की देखभाल और सुरक्षा करेगा।

मेडिमिक्स से अपने सहयोग पर कैटरीना कैफ ने कहा, मैंने अपनी देखभाल के लिये प्राकृतिक उत्पादों पर पक्का यकीन किया है। मैं मेडिमिक्स साबुन और बॉडी वाश का चेहरा बनकर बहुत खुश हूं। 

इस भागीदारी के बारे में चोलायिल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप चोलायिल ने कहा, मेडिमिक्स नाम भरोसे और गुणवत्ता का पर्याय है। हमारे पास ऐसे उत्पादों की एक श्रृंखला है, जो सक्षम आयुर्वेदिक सामग्रियों से भरे हैं। 
 

Also Read : कर्ज में डूबे फ्यूचर रिटेल ग्रुप के मुख्य वित्तीय अधिकारी सी पी तोशनीवाल ने इस्तीफा दिया


Archives

Advertisement













Trending News

Archives