July 11, 2022


मुख्यमंत्री को चातुर्मास कलश स्थापना के कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण

रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कल शनिवार को उनके निवास कार्यालय में विशुद्ध वर्षायोग समिति 2022 के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने 12 जुलाई  को प्रस्तावित चातुर्मास कलश स्थापना के कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए प्रातिनिधि मण्डल को धन्यवाद दिया। प्रतिनिधि मंडल में  समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप पाटनी, महामंत्री श्री राकेश कन्नू बाकलीवालउपाध्यक्ष श्री मनीष बाकलीवाल, कोषाध्यक्ष श्री मनोज सेठी व प्रचार प्रसार समिति के स्टार जैन उपस्थित थे। विशुद्ध वर्षायोग 2022 समिति के प्रवक्ता श्री अरविंद जैन ने बताया कि चर्या शिरोमणि संत आचार्य 108 विशुद्ध सागर जी महाराज जी का ससंघ 22 साधुओं का चातुर्मास राजधानी रायपुर के श्री दिगम्बर जैन मंदिर फाफाडीह में होना है।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives