रायपुर : सीएम
साय ने एक्स पर लिखा, भारत
गर्वित है...पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में भारतीय पैरा
एथलीट नवदीप सिंह ने सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। आपकी इस उपलब्धि
पर समस्त प्रदेशवासियों की ओर से ढेरों शुभकामनाएं|
बता दें कि पेरिस
पैरालंपिक 2024
में भारतीय खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. 7
सितंबर (शुनिवार) को मेन्स जैवलिन थ्रो (F41) स्पर्धा में
भारत के नवदीप सिंह ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं वूमेन्स 200
मीटर (T12) स्पर्धा में भारत की ट्रैक एंड फील्ड एथलीट सिमरन
शर्मा ने कांस्य पदक जीत लिया. इन दो मेडल्स के साथ ही पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकों की संख्या अब 29 हो गई है. भारत
अब तक 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. भारत फिलहाल मेडल टैली में 15वें नंबर पर है|
ईरानी खिलाड़ी को
कर दिया गया डिस्क्वालिफाई
फाइनल मुकाबले
में नवदीप सिंह ने अपने दूसरे प्रयास में 47.32
मीटर दूर जैवलिन फेंका, जो उनके करियर का अब
तक का बेस्ट थ्रो रहा. वैसे इस स्पर्धा में ईरान के सादेघ सयाह बेत (47.64 मीटर) टॉप पर चल रहे थे, लेकिन स्पर्धा की समाप्ति
के बाद उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया गया. इसके चलते भारतीय एथलीट नवदीप को
फायदा हुआ और उन्हें गोल्ड मेडल मिला. चीन के पेंगजियांग सुन (44.72 मीटर) को सिल्वर मेडल हासिल हुआ. जबकि इराक के विल्डन नुखैलावी (40.46
मीटर) ने कांस्य पदक जीता|