March 30, 2025


जिन शराब कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना था उन्हें शराब सप्लाई का काम कैसे दिया? : कांग्रेस

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि न्यायालय ने जिन शराब कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था उन शराब कंपनियों को सरकार ने पुनः शराब सप्लाई का काम कैसे दे दिया? न्यायालय ने भाटिया वाइन मर्चेंट, सीजी डिस्टलरीज, वेलकम डिस्टलरीज, दिशिता वेंचर्स, ओम साईं बेवरेजेज सहित कुछ कंपनियों के खिलाफ सरकार को अपराध पंजीबद्ध करने का निर्देश दिये है। भाजपा प्रदेश में शराब घोटाला होने का झूठा मनगढंत आरोप लगाकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ फर्जी जांच करवा रही है। वहीं दूसरी ओर विधानसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लिखित जवाब देते हैं कि शराब घोटाला की जानकारी नहीं है। भाजपा का चरित्र यही है विपक्षी दलों के खिलाफ झूठे मनगढ़ंत आरोप लगाकर आम जनता के बीच में चरित्र हरण करना और सत्ता मिलने के बाद कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार करना।

प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि जो भाजपा विपक्ष में रहते शराब बंदी की मांग को लेकर आंदोलन करती थी, महिलाओं का भीड़ इकट्ठा करके शराब को महिलाओं का घर उजाड़ने वाला बताते रहिए, वहीं भाजपा सत्ता में आने के बाद ज्यादा से ज्यादा शराब बेचने के लिए शराब की 67 नई दुकान खोल रही हैं। शराब की खपत बढ़ाने के लिए मनपसंद ऐप लॉन्च किया है। प्रदेश के होटल, ढाबों में शराब पिलाने की अनुमति देने के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू की है, शराब को सस्ता की है। ताकि शराब की बिक्री बढ़े।

प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता को भाजपा के झूठ प्रपंच का पता चल गया है। असल महीने में भाजपा को शराब पसंद है इसीलिए प्रदेश के महिलाओं के विरुद्ध भाजपा शराब की दुकान खोल रही है। अब भाजपा को प्रदेश के महिलाओं से माफी मांगना चाहिए कि उन्हें चुनाव में सिर्फ बरगलाने के लिए शराब घोटाला की बात कही थी जबकि सच्चाई यह है कि प्रदेश में शराब घोटाला नहीं हुआ था या स्वयं मुख्यमंत्री जी ने सदन में स्वीकार किया है, भाजपा सिर्फ कांग्रेस नेताओं के चरित्र को धूमिल करने के लिए इस प्रकार से झूठे आरोप लगाई थी जिसका न तो सिर है न पैर है।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives