कोंटा: छत्तीसगढ़
के गृहमंत्री विजय शर्मा कोंटा विकास खंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर
हैं। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि,
यदि नक्सली शांति चाहते हैं, तो हम भी गोली
नहीं चलाएंगे। हम शांति वार्ता के लिए तैयार हैं। आगे उन्होंने कहा-जंगलों में
हमारे जवान बहादुरी के साथ लड़ रहे है।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा-
नक्सली शांतिवार्ता चाहते है तो हम भी गोली नहीं चलाना चाहते है। सरकार
शांतिवार्ता के लिए तैयार है, लेकिन
शर्तों के साथ बातचीत संभव नहीं । इन इलाकों को सुविधाओं से वंचित रखा गया था।
लेकिन जवानों की भुजाओं के बदौलत सारी सुविधाएं मिलेगी ।
पहली बार नक्सलगढ़ में
किसी मंत्री का दौरा
सुकमा जिला के कोंटा विकास खंड के
अतिसंवेदनशील इलाके में आज गृह मंत्री विजय शर्मा पहुंचे है। ज्ञात हो कि,
आज़ादी के बाद पहली बार नक्सलगढ़ रायगुड़म कोई मंत्री पहुँचे है।
कोंटा विकास खंड के जगरगुंडा इलाके में मौजूद रायगुड़म में जवानों से डिप्टी सीएम
विजय शर्मा ने मुलाक़ात की। जवानों के साथ बाइक पर सवार होकर डिप्टी सीएम
ग्रामीणों से मिलने शिविर स्थल पहुंचे। जमीन में बैठ ग्रामीणों से चर्चा कर उनके
समस्याओं को जाना।
लंबे समय बाद मिली
नक्सलवाद से आजादी
इस दौरान उनके साथ बस्तर आईजी पी.
सुंदरराज, सीआरपीएफ, डीआईजी सुरजपाल वर्मा, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव,
एसपी किरण चव्हाण, ज़िला पंचायत सीईओ नम्रता
जैन, सीआरपीएफ़ कमांडेंट नवीन मौजूद है । बता दें कि लम्बे
समय से रायगुड़म का इलाक़ा नक्सलियों के क़ब्ज़े में रहा है, जहां सुरक्षा बलों की कैंप स्थापित कर इस इलाके में अमन चैन का माहौल
सुरक्षा बलों एवम जिला प्रशासन द्वारा बनाने का प्रयास लगातार जारी है । साथ ही
नक्सलियों कॉरिडोर कहे जाने वाले इस इलाके में विकास कार्यों के साथ सभी मूलभूत
सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ।