रायपुर :
गृहमंत्री अमित शाह 4 और 5 तारीख को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे है. जहां
वो नक्सल अभियान की पूरी रिपोर्ट लेंगे इसके अलावा वह बस्तर पंडुम के समापन
कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
गृहमंत्री
अमित शाह के दौरे को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जानकार दी, उन्होंने बताया कि अमित शाह 4
तारीख को शाम को रायपुर पहुंचेंगे. 5 तारीख की
सुबह माता दंतेश्वरी की पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद बस्तर पंडूम के समापन
कार्यक्रम में शामिल होंगे.
जनप्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात
गृहमंत्री
बस्तर संभाग में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद जन
प्रतिनिधियों के साथ भोजन करेंगे. फिर रायपुर में जवानों के साथ बड़ी प्रशासनिक
बैठक करेंगे.
1000 जवानों की रहेगी तैनाती
दंतेवाड़ा
हाई स्कूल मैदान ग्राउण्ड में 02 मार्च से 05 तक बस्तर पंडुम संभागीय
स्तर पर मनाने की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है. कार्यक्रम में केंद्रीय
गृहमंत्री अमित शाह भी शिरकत कर सकते हैं. जिसे देखते हुये विशालकाय डोम शैड,
लगभग दस हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता
इंतज़ाम किये जा रहे हैं. 03 मार्च को इसी मैदान में
राष्ट्रकवि कुमार विश्वास रामकथा करेंगे. इन्ही तैयारियों का जायजा दंतेवाड़ा
संवाददाता लुभम निर्मलकर ने लिया. 3 दिन के कार्यक्रम के
लिये 1000 जवान सुरक्षा में रखे गये है 05 पॉइंट पार्किंग के लिये बनाये गये है. साथ ही ड्रोन कैमरे से पूरे शहर में
निगरानी रखेगे.
कुमार विश्वास “बस्तर के राम“ की देंगे प्रस्तुति
वहीं
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय
गृह मंत्री अमित शाह के अलावा पद्मश्री अवॉर्डी शामिल होंगे. उसके पहले 3 अप्रैल को कवि कुमार विश्वास “बस्तर के राम“ की प्रस्तुति देंगे. 4 अप्रैल को कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका शामिल होंगे.