July 11, 2022


गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन 13 जुलाई को, गुरुपूजन एवं रुद्राभिषेक का होगा भव्य आयोजन

कार्यक्रम में महात्मा राम भिक्षुक जी के सभी शिष्यों एवं भक्तो से सपरिवार उपस्थित होने का किया गया आग्रह

बिलासपुर| गुरु पूर्णिमा महोत्सव आयोजन कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए महात्मा राम भिक्षुक चौक अशोक नगर में गणेश शास्त्री के निवास पर बैठक का आयोजन किया गया| बैठक में 13 जुलाई को गुरुपूजन एवं रुद्राभिषेक का भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया| कार्यक्रम में महात्मा राम भिक्षुकजी के सभी शिष्यों एवं भक्तो से सपरिवार उपस्थित होने का आग्रह किया गया है| उक्त बैठक में गणेश शास्त्री, राजेंद्र शर्मा, अंकित गौरहा, विजय शर्मा, नारद साहू, भानु शास्त्री, जितेन्द्र शर्मा, महेंद्र शर्मा, राजेन्द्र शास्त्री, सृजन शर्मा आदि उपस्थित रहे|  


Related Post

Archives

Advertisement







Trending News

Archives