March 23, 2025


पूर्व कॉन्स्टेबल ने बुर्का पहनकर डेढ़ करोड़ कैश चुराया; साली ने भी दिया साथ, बिल्डर के फ्लैट से 20 तोला सोना भी चोरी किया

इंदौर : जिले में डेढ़ करोड़ कैश और गोल्ड की चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. जिस बिल्डर के घर में चोरी हुई, उस बिल्डर की लिव इन पार्टनर ने ही अपने जीजा के साथ मिलकर चोरी की प्लानिंग की थी. महिला को डर था कि कहीं बिल्डर उसे छोड़ ना दे, इसलिए उसने अपने जीजा के साथ मिलकर चोरी वारदात को अंजाम दिया. महिला का जीजा पहले कॉन्स्टेबल था लेकिन 2010 में ही पुलिस विभाग से उसे बर्खास्त कर दिया था.

पूरा मामला इंदौर में पलासिया इलाके में शुभ लाभ प्राइम टाउनशिप का है. यहां एक फ्लैट में 13 मार्च को डेढ़ करोड़ कैश और 20 तोला सोने की चोरी हुई थी. जिसको लेकर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवाली काफी समय से अंकुश नाम के बिल्डर के साथ लिव-इन में रह रही थी. लेकिन शिवाली को शक था कि उसका पार्टनर कभी भी छोड़ सकता है. इस कारण उसने अपने जीजा धीरू थापा के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई. फिर चोरी के बाद खुद ही थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई.

सीसीटीवी से हुआ खुलासा

चोरी के मामले में जब पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले तो उसमें दो लोग बुर्का पहने बिल्डिंग के अंदर दिखाई दिए. इसके बाद पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की तो उनके बारे में पता चला. आरोपियों की पहचान धीरू थापा और उसके एक साथी छोटू के रूप में हुई. जब पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले में खुलासा हुआ.

रकम अभी तक बरामद नहीं हो सकी

वारदात में शामिल शिवाली के जीजा धीरू थापा और उसके साथी छोटू को पुलिस ने पकड़ लिया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपियों को कहना है कि उन्होंने पैसों से भरा बैग अपने एक साथी प्रवीण को दे दिया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. शिवाली को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों के साथी प्रवीण को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives