June 17, 2022


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारत का सबसे बड़ा वित्तीय शिक्षा अभियान शुरू किया

बिलासपुर। आजादी के 75 साल और भारतीय लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाने और मनाने के लिए, भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। इस उत्सव के एक हिस्से के रूप में, 10 जून 2022 को, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग ने देश भर में 75 शहरों में निवेशकों को शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए विशेष पहल की। 

प्रतिष्ठित मेगा-इवेंट का उद्घाटन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राज्य मंत्री (वित्त) द्वारा किया गया था। दीपम का कार्यक्रम भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी), एनएसई, बीएसई, सीडीएसएल और पूंजी बाजार बिरादरी के समन्वय से आयोजित किया गया था।

वित्त मंत्री ने एक निवेशक जागरूकता अभियान शुरू किया जहां सभी दीपम और राज्य प्रशासन कर्मियों ने इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम को सफल बनाया, जिसमें एनएसई, बीएसई, सेबी, सीडीएसएल, एनसीडीईएक्स, एक्सिस कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज जैसे वित्तीय संस्थानों के 450 से अधिक वक्ताओं ने कुछ नाम लिए। 

उन्होंने हजारों निवेशकों से बात की और इनमें से प्रत्येक स्थान पर वित्तीय और पूंजी बाजार जागरूकता फैलाई। कार्यक्रम में दीपम द्वारा बनाई गई एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। 


Archives

Advertisement











Trending News

Archives