रायपुर।
छत्तीसगढ़ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी
ने बड़ा बयान दिया है. बता दें, मध्यप्रदेश में इन दिनों जीआईएस यानी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जारी है.
छत्तीसगढ़ में भी जीआईएस के आयोजन को लेकर मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक
बड़ा इवेंट कर दें और एक्चुअल इन्वेस्टमेंट कुछ ना हों तो कोई फायदा नहीं है.
इन्वेस्टमेंट आउटकम ओरिएंटेड होना ज्यादा जरूरी है.
सरकार की कोशिश
है अच्छे इन्वेस्टर आ जाएं, इससे इकोनॉमी को बड़ा फायदा होगा. वित्त मंत्री चौधरी ने आगे कहा कि सीएम
साय और उद्योग मंत्री दिल्ली मुम्बई से निवेश लेकर आए हैं. छत्तीसगढ़ में 1
लाख करोड़ से अधिक का इन्वेस्टमेंट आने की प्रक्रिया चल रही है. नया
रायपुर में सेमीकंडक्टर फार्मास्यूटिकल हब बनेगा. एक साल में अलग-अलग सेक्टरों में
काम दिखना शुरू हो जाएगा. इसके बाद GIS करेंगे तो ज्यादा लाभ
मिलेगा.