सतना : एमपी पुलिस की आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्लू) शाखा ने सतना जिले में घूसखोर रोजगार
सहायक को रंगेहाथ पकड़ा है। मामला सोहावल जनपद की सोहौला ग्राम पंचायत का है।
रोजगार सहायक पंकज तिवारी ने किसान से वाटर टैंक और नाली निर्माण के बदले 5,000
रुपए मांगे थे।
नाली निर्माण के लिए मांगी थी रिश्वत
सोहौला
निवासी किसान भगवान दास चौरसिया ने ईओडब्लू पुलिस को बताया कि वाटर टैंक और नाली
निर्माण में 1,60,000 रुपए खर्च होने हैं। मनरेगा के तहत प्रस्तावित इस प्रोजेक्ट के लिए रोजगार
सहायक की रिपोर्ट और आईडी जरूरी थी, लेकिन रोजगार सहायक
रिश्वत मांग रहा था।
रोजगार सहायक पंकज तिवारी ट्रैप
किसान
भगवान दास चौरसिया की शिकायत पर ईओडब्लू रीवा की टीम ने शुक्रवार, 21 मार्च को बाबूपुर पहुंची और
संस्कृत स्कूल के पास रोजगार सहायक पंकज तिवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया।
प्रकरण पंजीबद्ध कर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उपयंत्री और पंचायत सचिव भी पकड़ाए
ईओडब्लू रीवा
की टीम ने सोहावल जनपद में के उपयंत्री रमेश सिंह को 10 हजार और बाबूपुर के पंचायत सचिव 5
हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। ठेकेदार
अतुल त्रिवेदी से इन्होंने निर्माण कार्य के मूल्यांकन और भुगतान के बदले यह राशि
मांगी थी।