सैन फ्रांंसिस्को। टेक अरबपति एलोन मस्क ने मंगलवार को कहा कि 44 अरब डॉलर की ट्विटर डील तब तक आगे नहीं बढ़ सकती जब तक माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट के सीईओ पराग अग्रवाल बॉट नंबर (फर्जी या स्पैम खातों की संख्या) साबित नहीं कर देते।
ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, मस्क ने उल्लेख किया कि सीईओ ने सार्वजनिक रूप से 5 प्रतिशत से कम बॉट्स के सबूत दिखाने से इनकार कर दिया। मस्क ने लिखा, 20 फीसदी फर्जी/स्पैम अकाउंट, जबकि ट्विटर के दावे 4 गुना ज्यादा हो सकते हैं। मेरा प्रस्ताव ट्विटर की एसईसी फाइलिंग की सटीकता पर आधारित था।
उस ने कहा, कल ट्विटर के सीईओ ने सार्वजनिक रूप से 5 प्रतिशत से कम के सबूत दिखाने से इनकार कर दिया। सौदा तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक वह इसे साबित नहीं कर देता। मस्क ने मियामी में एक सम्मेलन में कहा कि ट्विटर के पास अपनी फाइलिंग में जो खुलासा हुआ है, उससे कम से कम चार गुना अधिक फर्जी खाते हो सकते हैं।
मस्क ने सोमवार को ट्विटर के सीईओ द्वारा विस्तार से बताया कि कैसे माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म स्पैम और फर्जी खातों से लड़ रहा है। इसके बाद मस्क ने अग्रवाल पर निशाना साधा। टेस्ला के सीईओ ने अपने ट्विटर थ्रेड पर अग्रवाल को पू के ढेर के रूप में दर्शाते हुए एक इमोजी भी साझा किया।
Also Read : मेडिमिक्स ने कैटरीना कैफ को बनाया ब्राण्ड एम्बेसेडर