रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित राजीव भवन में बुधवार को ईडी ने दबिश दी थी।
जहां ईडी ने पीसीसी प्रभारी मलकीत सिंह से बातचीत कर उन्हें समन सौंपा। इस पूरे
मामले को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, भाजपा के इशारे
पर सेंट्रल एजेंसियां काम कर रहीं हैं। कांग्रेस भवन दान से बना, राजीव भवन विपक्ष में रहते बना। लेकिन ईडी कोर्ट में कहती है कि,
72 करोड़ रुपये की लागत से कांग्रेस भवन बना है। पहले ही कोर्ट में
पेश कर दिए तो जानकारी लेने की क्या जरूरत है?
कांग्रेस
भवन के निर्माण का हमारे पास पाई- पाई का हिसाब है, हर चीज की जानकारी देंगे। उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा का प्रदेश कार्यालय 5 स्टार होटल की तरह बना
है। 200 रुपये करोड़ की लागत से BJP का
कार्यालय बना है। 15 साल की काली कमाई से प्रदेश भाजपा कार्यालय
बना है। क्या ईडी इसका जवाब मांगेगी और BJP से पूछताछ करेगी।
वरिष्ठ नेताओं की सहमति से बांटी गई है टिकट
हार के
बाद तकरार को लेकर दीपक बैज ने कहा कि, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की सहमति से टिकट बंटी है।
परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आए तो सबकी जिम्मेदारी होगी। कुछ नेता खुद को पार्टी
से बड़ा समझने लगे हैं। यह समय बयानबाजी का नहीं एक साथ खड़े होने का है। नेतृत्व
परिवर्तन के सवाल पर उन्होंने कहा कि, मुझे पार्टी का आदेश
है, संगठन को मजबूत करना है। अगले 3 सालों
में बूथों तक पहुंचकर पार्टी को मजबूत करेंगे। ठोस रणनीति के साथ मिशन 2028
की दिशा में बढ़ेंगे।
बीजेपी सदस्यों को डरा- धमका रही है
जिला
पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि, भाजपा सदस्यों को फॉर्चूनर, इनोवा,
स्कार्पियो का लालच दे रही है। बीजेपी सत्ता और धन बल से जनादेश को
बदलने की कोशिश कर रही है। वे कांग्रेस समर्थित सदस्यों को डराने- धमकाने की कोशिश
कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा के प्रलोभन और डर का मुकाबला कर रहे हैं।