अरूण शर्मा/संवाददाता
किरंदुल। भारतीय सेना के प्रबल पराक्रम, शौर्य एवं अदम्य साहस के प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में माँ भारती के वीर सैनिकों को धन्यवाद देने तथा उनका अभिनन्दन करने हेतु राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच जिला दंतेवाड़ा के द्वारा मातृशक्ति के नेतृत्व में शनिवार विशाल सभा एवं रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हजारों की संख्या में मातृशक्ति, युवा शक्ति एवं विभिन्न वर्गों की सहभागिता रही।
रैली दुर्गा मंच, आवराभाटा से प्रारम्भ होकर बस स्टैंड दंतेवाड़ा पहुंची जहाँ राष्ट्रीय स्वाभिमान के संरक्षक पदाधिकारियों व उपस्थित अतिथियों एवं वक्ताओ ने मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। वक्ताओ के रूप मे उपस्थित मुख्य वक्ता संरक्षक माधव सेवा समिति अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह भदौरिया, सह संयोजिका राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच श्रीमती बबिता पांडे, सदस्य स्वाभिमान मंच भावना सक्सेना, पूर्व सैनिक दिनांर्थो पान सभी ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम मे भारत के नागरिकों की आतंकवादियों द्वारा की गई निर्मम हत्या की आलोचना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे थल सेना, वायु सेना और जल सेना ने अपने साहस, शौर्य आतंकवादियों के ठिकानो को नसतो नाबूत किया यही नहीं पाकिस्तान के हर हमले का मुँह तोड़ जबाब दिया और देश की बहनो के उजड़े सिंदूर का बदला लिया ऑपरेशन सिंदूर से इसके लिए सेना पर गर्व हैं और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सेना के हर जवान का अभिनंदन करते हैं धन्यवाद देते हैं और कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमाण्डर व्योमिका सिंह पर मातृ शक्तियों का अभिमान बढ़ाने के लिए मंच से सलामी दी। राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच जिला दंतेवाड़ा के संरक्षक संतोष महापात्र, संयोजिका डॉ. बुधरी ताती,
सचिव कैलाश सोनी, सह सचिव धनेश्वर दास, सह सचिव मिश्रीलाल झाड़े, व्यवस्थापक अंकुर सिंह, सह व्यवस्थापक सनिष कुमार के नेतृत्व मे शौर्य यात्रा कार्यक्रम सफलता पूर्वक हुआ।