किरंदुल।
किरंदुल से विशाखपट्नम तक चलने वाली एकमात्र एक्सप्रेस ट्रेन और एकमात्र पैसेंजर
ट्रेन विगत
कई महीनों से किरंदुल स्टेशन से संचालित ना हो कर दंतेवाड़ा स्टेशन से विशाखपट्नम
की ओर रवाना हो रही थी तो वहीं दूसरी तरफ विशाखापटनम से किरंदुल स्टेशन की ओर आने वाली
दोनों ट्रेनों का भी सिर्फ दंतेवाड़ा स्टेशन तक ही रेलवे द्वारा संचालन किया जा रहा
था जिस कारण किरंदुल से आंध्रा और तेलंगाना राज्य की ओर जाने वाले मूल निवासियों
के साथ साथ विशाखपट्नम नगर की ओर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने वाले जाने
वाले मरीजों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ।
जिसको
संज्ञान में लेते हुए किरंदुल नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी के
नेतृत्व में किरंदुल बचेली के सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने ईस्ट कोस्ट रेलवे के डी आर एम
ललित बोहरा से उनके बचेली प्रवास के दौरान मुलाकात की थी ।इस दौरान किरंदुल नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी से
डिविजनल रेलवे मैनेजर डी आर एम ईस्ट कोस्ट रेलवे विशाखपट्नम से विभिन्न मुद्दों पर
सार्थक चर्चा हुई थी ।
यह चर्चा
विशाखपट्नम से दंतेवाड़ा तक संचालित होनी वाली एक्सप्रेस ट्रेन और पैसेंजर ट्रेन को
किरंदुल स्टेशन तक पुनः संचालित करने के संबंध में हुई थी जिसमे डीआरएम ने
प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया था कि रेलवे लाइन दोहरीकरण के कार्य के कारण
फिलहाल दोनों ट्रेनों को दंतेवाड़ा तक संचालित किया जा रहा है परंतु संभवतः 16 मई तक दोनों ट्रेनों का संचालन
पूर्व की भांति किरंदुल स्टेशन से प्रारंभ कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार
शनिवार से दोनो ट्रेनों का संचालन किरंदुल से प्रारंभ कर दिया गया
है।