किरंदुल।
आज अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से वार्ड क्रमांक 12, फाइनोर कैम्प, किरंदुल में 50
वर्षों से अधिक समय से रहने वाले निवासियों
को विस्थापित करने के लिए नोटिस नगर पालिका प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिए जाने
पर वार्डवासियों द्वारा उसका विरोध किया गया |
वार्डवासियों
ने यह कहकर नोटिस नहीं लिए कि विगत दिनों बैठक में विस्थापन संबंधी सुझाव दिए गए
थे जिसके संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी गई और सीधे सीधे नोटिस थमाने की कोशिश
की गई जिसका वार्डवासीयो के द्वारा भारी विरोध कि गई साथ ही इस संबंध में नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों को
कोई भी जानकारी नहीं दी गई एवं वार्डवासियों ने कहा कि
इस गंभीर विस्थापन के मुद्दे पर NMDC एवं प्रशासन जल्दबाजी न
करे तथा इतने वर्षों से निवासरत कबीजो के लिए मानवीय आधार पर उचित निर्णय
प्रशासनिक अधिकारियों, NMDC के अधिकारी एवं नगर पालिका के
जनप्रतिनिधियों, वार्ड नंबर 12 के
वार्डवासियों के साथ बैठक कर लिया जाए\
इस संबंध
में सभी वार्डवासियों ने मिलकर किरंदुल नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रूबी
शैलेन्द्र सिंह एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि भूषण महापात्र को ज्ञापन सौंपा
गया इस दौरान पार्षद के सजी, पार्षद राजकुमार सोनी, अनिल मरकाम,
नरसिम्हा राव, सुरेश, सागर,
अन्नू छतरी एवं समस्त वार्डवासी उपस्थित
थे|