February 08, 2025


दुर्ग सांसद ने दिया बड़ा बयान, बोले “शराब की खेप रखने वाला भूपेश बघेल का पदाधिकारी”

भिलाई। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। जैसेजैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है कि सियासी पारा और हाई होते जा रहा है। वहीं, नेताओं के ​बीच आरोपप्रत्यारोप का दौर भी चरम पर है। लेकिन इस बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़े जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अवैध शराब की खेप ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के घर से बरामद की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार एसडीओपी पाटन को सूचना मिली थी कि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र वर्मा के घर पर शराब की बड़ी खेप उतारी गई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर मौके से ढाई सौ पेटी अवैध शराब जब्त की है। फिलहाल मामले में पुलिस की टीम जांच कर रही है। दूसरी ओर शराब की अवैध खेप पकड़े जाने को लेकर दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

विजय बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में हुए शराब घोटाले का असर अब भी नजर आ रहा है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के क्षेत्र में अवैध शराब मिला है, उनके ही पदाधिकारी के यहां 5 सौ पेटी से ज्यादा का शराब मिला। यह शराब कब से छिपा कर रखी गई होगी, ताकि पंचायत चुनाव में भी शराब बांटी जा सके। उन्होंने इस शराब घोटाले की जांच की मांग की है।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives