February 08, 2025


सीएम के सलाहकार ने महंत के बयान पर कसा तंज, महंत कौन होते हैं धार्मिक यात्रा को नकारने वाले

रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के प्रदेश के तमाम विधायकों और सांसदों को महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज साथ चलने का निमंत्रण को कांग्रेस ने ठुकरा दिया है. इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा इस पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट किया है.

मुख्यमंत्री साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने लंबे पोस्ट में कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के सभी सांसदों-विधायकों को कुंभ चलने का निमंत्रण दिया गया है. इसे छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा ठुकरा देना अत्यंत ही दुःखद है. कांग्रेस की राजनीति वास्तव में रोज डुबकी लगा रहा है. उनकी राजनीति का स्तर रोज नये गोते खा रहा है.

इसके साथ ही इस विषय पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत की ओर से लिखे पत्र पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायकों को बिल्कुल भी इस मामले में अपने नेता की बात नहीं मानना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष का निर्देश राजनीतिक मामलों में तो समझ में आता है, लेकिन वे विधायकों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करें, यह अनुचित है. सभी विधायक-सांसदों को अपनी आस्था और अंतरात्मा अनुसार निर्णय लेना चाहिए.


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives