February 22, 2024


DPIFF AWARDS 2024 : शाह रुख खान की जवान बनी बेस्ट फिल्म, बॉबी देओल-विक्रांत मैसी ने जीते इस कैटेगरी में अवॉर्ड

मुंबई : मुंबई में बीती शाम 'दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड' का आयोजन किया गया, जहां रेड कार्पेट पर सितारों का मेला लगा। अवॉर्ड से सजी इस शानदार शाम में शाह रुख खान से लेकर शाहिद कपूर, रानी मुखर्जी, करीना कपूर खान, नील भट्ट, बॉबी देओल और विक्रांत मैसी सहित कई सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए थे।

इस खास मौके पर 'कुछ-कुछ होता है' के राहुल-टीना यानी कि शाह रुख खान और रानी मुखर्जी ने मीडिया कैमरा के लिए जमकर पोज दिए। बॉबी देओल से लेकर शाह रुख खान और बड़े-बड़े सितारों को इस शाम इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

किस एक्टर ने किस कैटेगरी में कौन सा अवॉर्ड जीता और कौन सी फिल्म DPIFF AWARDS में मार गयी बाजी, चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट-

जवान बनी बेस्ट फिल्म तो एनिमल के लिए बॉबी देओल को मिला सम्मान

शाह रुख खान के लिए बीता साल काफी अच्छा साबित हुआ था। उनकी दो फिल्मों 'जवान' और 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस के तख्त को हिलाकर रख दिया। अब हाल की में शाह रुख खान को 'जवान' के लिए दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2024 से नवाजा गया।

इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। शाह रुख खान के अलावा बॉबी देओल को उनकी लास्ट रिलीज ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' में नेगेटिव भूमिका के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा एक्टर विक्रांत मैसी को क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। यहां नीचे देखिये पूरी लिस्ट, किसको कौन सी कैटेगरी में मिला अवॉर्ड-

दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट-

बेस्ट फिल्म - जवान

बेस्ट एक्टर - शाह रुख खान फॉर जवान

बेस्ट एक्ट्रेस - रानी मुखर्जी फॉर मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे

बेस्ट निर्देशक- संदीप रेड्डी वांगा फॉर एनिमल

बेस्ट सिनेमेटोग्राफर - गणना शेखर वी एस फॉर IB-71

क्रिटिक बेस्ट फिल्म- 12th फेल

क्रिटिक बेस्ट एक्टर - विक्की कौशल फॉर सैम बहादुर

क्रिटिक बेस्ट एक्ट्रेस - करीना कपूर खान फॉर जाने जान

क्रिटिक बेस्ट डायरेक्टर - एटली कुमार फॉर जवान

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- अनिल कपूर फॉर एनिमल

बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल - डिंपल कपाड़िया फॉर पठान

बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल- बॉबी देओल फॉर एनिमल

बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल - आयुष्मान खुराना फॉर ड्रीम गर्ल 2

बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमिक रोल - सान्या मल्होत्रा फॉर कटहल

मोस्ट वर्सेटाइल एक्ट्रेस ऑफ द ईयर- नयनतारा

मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर- विक्रांत मैसी फॉर 12th फेल

मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस- अदा शर्मा फॉर द केरल स्टोरी

फिल्म ऑफ द ईयर- सालार पार्ट 1-सीजफायर

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म - ओपेनहाइमर

बेस्ट वेब सीरीज- फर्जी

बेस्ट एक्टर इन वेब सीरीज- शाहिद कपूर फॉर फर्जी

बेस्ट एक्ट्रेस इन वेब सीरीज - सुष्मिता सेन फॉर आर्या सीजन 3

क्रिटिक्स बेस्ट वेब सीरीज- द रेलवे मैन

क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर इन वेब सीरीज - आदित्य रॉय कपूर फॉर द नाइट मैनेजर

क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस इन वेब सीरीज - करिश्मा तन्ना फॉर स्कूप

बेस्ट शॉट फिल्म - गुड मॉर्निंग

बेस्ट लिरिसिस्ट - जावेद अख्तर फॉर निकले थे कभी हम घर से डंकी

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- अनिरुद्ध रविचंदर फॉर जवान

बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल -- वरुण जैन फॉर तेरे वास्ते (जरा हटके जरा बचके)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल- शिल्पा राव फॉर बेशरम रंग (पठान)

आउट स्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन फिल्म इंडस्ट्री- मौसमी चटर्जी

टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर- गुम हैं किसी के प्यार में

बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरीज- नील भट्ट फॉर गुम हैं किसी के प्यार में

बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज- रुपाली गांगुली फॉर अनुपमा

कब शुरू हुआ दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड

भारतीय सिनेमा की नींव रखने वाले धुंडिराज गोविन्द फाल्के उर्फ दादा साहेब फाल्के की लीगेसी को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल इस अवॉर्ड शो का आयोजन किया जाता है। साल 2012 में इस अवॉर्ड शो की फाउंडेशन रखी गयी थी और 2016 में ये अवॉर्ड की ऑफिशियल घोषणा हुई थी।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives