नई दिल्ली। यूपी के मुजफ्फरनगर की रहने वाली अर्जुन पुरस्कार विजेता पहलवान दिव्या काकरान ने पूरी दुनिया में अपना हुनर साबित किया है। पहलवान दिव्या काकरान ने एक बार फिर गोल्डन परफॉर्मेंस देते हुए कजाकिस्तान में आयोजित विश्व रैंकिंग प्रतियोगिता के 68 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है। दिव्या ने यह पदक 3 जून 2022 को आयोजित मुकाबले में जीता है। सोशल मीडिया पर तस्वीरों को पोस्ट करते हुए दिव्या ने इस उपलब्धि को देशवासियों से साझा किया है।
मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर क्षेत्र के गांव पुरबालियां की बेटी ने फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। अर्जुन अवार्डी दिव्या के पिता सूरज पहलवान ने बताया कि दिव्या का फाइनल में मंगोलिया के पहलवान के साथ मैच हुआ था। दिव्या ने दमदार खेल दिखाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
शुक्रवार 3 जून 2022 को दिव्या ने अपने भार वर्ग की तीनों कुश्ती जीत ली। फाइनल में पहुंचते ही गांव में खुशी का माहौल रहा। देर शाम फाइनल मुकाबले पर सभी की निगाहें टिकी रहीं। दिव्या ने जब मैच जीता तो गांव और घर में खुशी का माहौल था।
दिव्या को 28 जुलाई 2022 से इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाली कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप और एशियन चैंपियनशिप के लिए भी चुना गया है। दिव्या ने कहा कि ओलंपिक पदक जीतना लक्ष्य है, जिसके लिए वह तैयारी कर रही हैं।
पिछले महीने दिव्या काकरान ने सगाई की थी। सगाई के बाद पहली बार वह अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची और स्वर्ण पदक जीता। दिव्या के पिता सूरज पहलवान ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। दिव्या ने एयरपोर्टज़् से निकलते समय मेडल का आश्वासन दिया था। उन्हें उम्मीद है कि बेटी ओलंपिक पदक भी जीतेगी।
Also Read : दिव्या काकरान ने विश्व कुश्ती रैंकिंग श्रृंखला प्रतियोगिता के फाइनल में बनाई जगह