December 23, 2023


परिजनों की स्मृति में चरामेति के माध्यम से शालेय छात्रों को स्वेटर वितरण

रायपुर : स्व. लखन गिरी गोस्वामी, स्व. राजेन्द्र गिरी गोस्वामी एवं स्व. मनोज पंड्या की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा चरामेति फाउंडेशन के माध्यम से शालेय छात्रो को स्वेटर वितरित किए गए।

संस्था के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि माधव राव सप्रे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के करीब पचास से ज्यादा बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए एवं मौमी मांझी, रौनकदिप्तीमाशिवानी, गौकरण, रीना, शिवानी सहित समस्त छात्र- छात्राओं ने अपनी खुशी भी व्यक्त की।

यह कार्यक्रम राजेश्वरी गोस्वामी, मितेन्द्र गोस्वामी, शैल गिरी गोस्वामी, सुनीला बेन पंड्या, रमा गोस्वामी, डॉ. मृणालिका ओझारिचा, दुष्यंत, जयंत भाई जोशी, प्रदीप गोविंद शितूतअनिता अग्रवाल, रौशन बहादुर सिंहजी. पी. अखिलेशभरत राजदेव, आइ. एस. बी. वी. श्रीनिवास रावसुभाषिनी जतिन्दर भनोट, घासीलाल दीवानराजू प्रधानरिनिता नाग, वी के महालया, घनश्याम सराठे आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives