April 19, 2025


दीक्षा पांडेय ने बढ़ाया बेमेतरा का गौरव : राष्ट्रीय शालेय बेसबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता में खेलेंगी

बेमेतरा।  जिले की बेटी कुमारी दीक्षा पाण्डेय का नेशनल बेसबॉल में चयन हुआ है। यह राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 22 अप्रैल से 27 अप्रैल तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाले जा रहा है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शिवलाल राठी स्कूल में अध्यनरत कक्षा 10 की छात्रा कुमारी दीक्षा पाण्डेय  का U -17 वर्ष बालिका वर्ग समूह बेसबॉल में चयन हुआ है।

कु. दीक्षा पाण्डेय बेसबॉल सीखने ज़ेवरा स्कूल पीटीआई मृत्युंजय शर्मा के सानिध्य में रोज ज़ेवरा स्कूल जा कर सीखा व राष्ट्रीय स्तर खेल तक सफर किया। दीक्षा पाण्डेय के चयन पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज बख्शी, डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे, डाइट व्याख्याता थलज कुमार साहू, पीटीआई मृत्युंजय शर्मा, सोमप्रभ श्रीवास, वंदना लाऊत्रे, विजय पाण्डेय, राठी स्कूल की प्राचार्य सुदेशा चटर्जी और शाला परिवार ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व शुभकामनाएँ दी। 

स्कूल में 20 दिवसीय समर कैंप 

वहीं 17 अप्रैल को बेमेतरा जिले में शासकीय प्राथमिक शाला गुनरबोड़ में वत्सला फाउंडेशन और विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 20 दिवसीय समर कैंप की शुरुआत की गई है। यह कैंप बच्चों के समग्र विकास के उद्देश्य से प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

बच्चों को सिखाए जाएंगे तरह-तरह की चीजें

समर कैंप में बच्चों को बेसिक इंग्लिश, टाई एंड डाई, आर्ट एंड क्राफ्ट, योगा, क्ले आर्ट जैसी रचनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ गर्मी और मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय भी सिखाए जा रहे हैं। बच्चों को गुड हैबिट्स और लू से बचाव जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जा रही हैं। 

अगले दिन होगी क्ले आर्ट की गतिविधि 

गर्मी के मौसम में बच्चों को राहत देने के उद्देश्य से वत्सला फाउंडेशन की ओर से सभी बच्चों को तरबूज वितरित किया गया, जिसका बच्चों ने खूब आनंद उठाया। अगले दिन कैंप में इंग्लिश के साथ-साथ क्ले आर्ट की गतिविधि आयोजित की जाएगी। इस कैंप का संचालन प्रभारी शिक्षिका विधि शर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। प्रधान पाठिका आशा कुजूर के सहयोग और ग्राम गुनरबोड़ के पूर्व छात्र विशाल की मदद से यह समर कैंप उत्साहपूर्वक चलाया जा रहा है।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives