August 22, 2022


कर्ज लेकर रेवड़ी बांट रही कांग्रेस, पूरी कैबिनेट और अफसर ले आइए मैं बहस को तैयार : अजय चंद्राकर

कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं के बेरोजगारी भत्ते का वादा था जो नहीं हुआ पूरा

रायपुर| पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस सिवाय युवाओं के ठगने के कोई काम नहीं कर रही। शिक्षा, सरकारी नौकरियों में भर्ती ठप पड़ी है। यहां कांग्रेस युवाओं के हर मामले में उनका भविष्य खत्म कर रही है। कांग्रेस को एक काम आता है और वो है रेवड़ी बांटना और कर्जा लेना। यहां चल रही राजीव मितान क्लब योजना रेवड़ी है, मैं बोलता हूं और कितनी रेवड़ियां बांट रहे हैं, मैं खुले मंच पर चुनौती देता हूं आकर बहस कर लें कांग्रेस के लोग। चंद्राकर ने ये बातें रायपुर के भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने ये भी कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं के बेरोजगारी भत्ते का वादा था जो पूरा नहीं हुआ। इतना ही नहीं, मैं घोषणा पत्र के हर बिंदू पर चर्चा और बहस को तैयार हूं। चाहे तो वो पूरी कैबिनेट ले आएं, पूरे अफसर ले आएं मैं अकेला चर्चा करूंगा। खुली चुनौती देता हूं खुले मंच पर आएं और बहस करें। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस की नरवा घुरवा गरवा बाड़ी योजना भी सही ढंग से नहीं चल रही। उन्होंने पूछा नरवा घुरवा गरवा बाड़ी कहां घुस के संगवारी। अजय चंद्राकर ने इस पर कहा कि इस योजना की बात करें तो कांग्रेस के पास बजट नहीं है। आत्मानंद स्कूल खुल रहे हैं, उसमें इनके पास बजट नहीं है। 24 अगस्त को रायपुर में भाजपा प्रदेश स्तर का विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। इसे लेकर जानकारी देते हुए, बृजमोहन और अजय चंद्राकर ने कहा कि सड़क पर अब युवाओं का गुस्सा देखने को मिलेगा। 24 अगस्त को तेजस्वी सूर्या आ रहे हैं, उनकी मौजूदगी में कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री निवास घेरने युवा जाएंगे। जिला प्रशासन से कार्यक्रम को लेकर अनुमति मिलने पर असमंजस के हालात हैं, इसे लेकर अग्रवाल ने कहा कि कलेक्टर अनुमति दें न दें आंदाेलन होगा, छत्तीसगढ़ का नौ जवान सड़क पर उतरेगा।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives