October 25, 2022


बालिका गृह की बच्चियों संग कलेक्टर ने बाँटी दीवाली की ख़ुशियाँ, पत्नी सहित खम्हारडीह पहुँच बच्चियों के साथ मनाई दीवाली

अचानक कलेक्टर को बीच पाकर बालिकाओं के चेहरे पर बिखरी मुस्कान

रायपुर| कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज खम्हारडीह के बालिका गृह पहुँच वहाँ रहने वाली बालिकाओं के साथ दीवाली की ख़ुशियाँ बाँटी। कलेक्टर आज पत्नी डॉ रश्मि भुरे के साथ बालिका गृह पहुँचे। अचानक कलेक्टर को अपने बीच पाकर सभी 40 बालिकाओं के चेहरों पर आश्चर्य से भरी मुस्कान आ गई। सभी ने पूरे उत्साह से उनका स्वागत किया और दीवाली की शुभकामनाएँ दी। कलेक्टर ने भी बालिका गृह की सभी बच्चियों को मिठाई बाँटी और उनके साथ दीवाली मनाई। उन्होंने दीवाली पर बालिका गृह की अच्छी सजावट के लिए सभी बालिकाओं की तारीफ़ भी की और उनका हौसला बढ़ाया । डॉ भुरे ने बालिकाओं से हालचाल पूछा और बालिका गृह में रहने- खाने के साथ उनकी पढ़ाई आदि व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने सभी बच्चियों के लिए बेहतर सुविधाओं का इंतज़ाम करने के निर्देश अधीक्षक को दिए।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives