खंडवा : मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव रविवार को ओंकारेश्वर के दौरे पर थे. जहां वे ब्रह्मपुरी घाट पर चल
रहे अमृतस्य मां नर्मदा पद परिक्रमा कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने यहां
संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण में धार्मिक शहरों में 1 अप्रैल से शराबबंदी लागू की जा रही है.
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के किए
दर्शन
रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव सपरिवार ओंकारेश्वर के
दौरे पर थे. यहां उन्होंने पत्नी सुनीता यादव, बेटे और बहू के
साथ नर्मदा पूजन किया. इसके साथ ही उन्होंने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए
और आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज खंडवा जिले
में स्थित श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के सपरिवार दर्शन-पूजन कर समस्त
प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि व आरोग्यमय जीवन की प्रार्थना
की.
देवाधिदेव महादेव की कृपा से हमारा मध्य प्रदेश विकास
पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे, यही कामना करता
हूं.
‘कहां-कहां शराबबंदी करें, सरकार भी चलाना है’
अमृतस्य मां नर्मदा पद परिक्रमा के समापन कार्यक्रम
में संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि
जिस शहर जाओ वहां कहते हैं कि यहां भी शराबबंदी लागू कीजिए. हमें भी सरकार चलानी
है, कहां-कहां शराबबंदी लागू करें.
मांस की दुकानों पर कहा कि मांस बेचने वाली
दुकानदारों को चेताया गया है कि मांस दुकानों के अंदर बेचो. उन्होंने आगे कहा कि
अब खाने से तो मना नहीं कर सकते हैं. दुनिया में सभी तरह के लोग है, किसी का मुंह तो नहीं पकड़ सकते हैं. लेकिन शासन की व्यवस्था का पालन तो
करा ही सकते हैं. जिसको खाना हो खाओ लेकिन दूसरों को तो मत दिखाओ.