March 20, 2025


सीएम मोहन यादव ने 2,489 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ, कांग्रेस पर बोले- जब ज्ञान नहीं है तो चुप रहना चाहिए

उज्जैन : गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी सौगात देते हुए 2,489 करोड़ की लागत से तैयार सिंचाई परियोजना का शुभारंभ किया. उज्जैन जिले के तराना में नर्मदा-शिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का वॉल्व खोलकर लोकार्पण किया. इस परियोजना से 100 गांवों को लाभ मिलेगा. इससे 30 हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी.

ज्ञान नहीं है तो चुप रहना चाहिए

नर्मदा-शिप्रा बहुउद्देशीय परियोजना का सीएम मोहन यादव ने आज शुभारंभ किया. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा शिप्रा नदी के जल से कुंभ मेले में स्नान सुनिश्चित करने के लिए 900 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आस्था के महाकुंभ जो देश का सबसे बड़ा आस्था और विश्वास का पर्व था. उसमें भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिजूल की बयानबाजी करते रहे. जब ज्ञान नहीं है तो कम से कम चुप तो रहो, वरना बिल में हाथ डालोगे तो मर जाओगे.

दो जिलों को मिलेगा लाभ

इस परियोजना से दो जिलों को लाभ मिलेगा. उज्जैन जिले के तराना और घट्टिया एवं शाजापुर जिले के 17 गांवों को इसका लाभ मिलेगा. परियोजना के लिए कुल 2,254 किमी पाइप लाइन बिछाई गई है. इससे उज्जैन, नागदा, घट्टिया, मक्सी और शाजापुर को पीने के लिए पानी और उद्योग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

तिलभांडेश्वर मंदिर में किए दर्शन

उज्जैन जिले के तराना में स्थित तिलभांडेश्वर मंदिर में सीएम गुरुवार को दर्शन करने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान शिव का अभिषेक किया. पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज तराना, जिला उज्जैन स्थित दिव्य एवं प्राचीन तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर में देवाधिदेव महादेव की विधिवत पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के लिए मंगल कामना की एवं इस शुभ अवसर पर पीपल का पौधा लगाया. महादेव की कृपा सभी पर बरसती रहे, सभी के जीवन में सुख, समृद्धि का वास हो; यही मंगल कामना करता हूं.


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives