April 22, 2025


क्षिप्रा नदी की सफाई कर लगाई डुबकी, जल गंगा संवर्धन अभियान में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार को सीएम डॉ. मोहन यादव क्षिप्रा नदी के रामघाट पर आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान में शामिल हुए. यहां उन्होंने रामघाट पर सफाई की ओर क्षिप्रा में डुबकी भी लगाई. आयोजन में सीएम ने सफाईकर्मियों और पंचकोशी यात्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि कुंभ 2028 में क्षिप्रा नदी में नौकायन भी कर सकेंगे. इसके लिए क्षेत्र का पूरी तरह से कायाकल्प किया जाएगा.

सीएम मोहन यादव ने क्षिप्रा नदी में लगाई डुबकी

विभिन्न प्रोग्राम के चलते रविवार शाम उज्जैन पहुंचे सीएम डॉ. यादव सोमवार सुबह गंगा संवर्धन अभियान में भाग लेने क्षिप्रा नदी के तट पर पहुंचे. उन्होंने मुहिम के चलते पहले नदी पर सफाई की, फिर क्षिप्रा की पूजा के बाद स्नान भी किया. आयोजन में भाग लेकर स्वच्छता कर्मियों और पंचक्रोशी यात्रियों का स्वागत किया. आयोजन के दौरान सीएम ने कहा, क्षिप्रा सेवा हम सबका फर्ज भी है. उन्होंने कहा कि क्षिप्रा के किनारे पंचकोशी परिक्रमा की पुरानी परंपरा है. हर साल हजारों लोग इस परिक्रमा कर स्नान करते हैं.

कुंभ में हर घाट रामघाट

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि क्षिप्रा नदी पर पहले से 6 किमी के घाट बने हुए हैं. अब सिध्दनाथ से त्रिवेणी तक 29 किमी के नए घाट बनाए जाएंगे. इससे कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को 35 किमी के घाट उपलब्ध होंगे. कुंभ में हर घाट रामघाट होगा. श्रद्धालु कहीं भी स्नान करेंगे तो उन्हें उतना ही पुण्य मिलेगा. इस बार कुंभ में जल मार्ग भी बनाने जा रहे है, जिससे शनि मंदिर से रामघाट, गऊघाट से लालपुर, मंगलनाथ से रामघाट तक नौकायन से लोग आ-जा सकेंगे.


Archives

Advertisement









Trending News

Archives