July 15, 2022


छत्तीसगढ कोरोना अपडेट : प्रदेश में मिले 410 कोरोना संक्रमित, 13 हजार 56 सैम्पलो की हुई जांच

प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 3.14 प्रतिशत

रायपुर| प्रदेश में आज 14 जुलाई की स्थिति में 13 हजार 56 सैंपलों की जांच में 410 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, प्रदेश की पाजिटिविटी दर 3.14 प्रतिशत है। प्रदेश मे आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।

प्रदेश के 26 जिलों से 410 कोरोना सक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नही आया है, प्रदेश के 05 जिलो में 01 से 10 के मध्य कोरोना सक्रिय मरीजो की सख्या रही है| प्रदेश में आज 14 जुलाई को 26 जिला बीजापुर एवं कोंडागांव से 01-01, गरियाबंद एवं काकेर से 02-02, नारायणपुर से 03, धमतरी एवं कोरिया से 04-04, बलरामपुर से 05, बस्तर एवं जशपुर से 06-06, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही एवं महासमुंद से 07-07, कबीरधाम से 0, कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।

जांजगीर-चांपा से 11, सूरजपुर एवं बालोद से 12-12, मुंगेली से 13, रायगढ़ एवं बलौदाबाजार से 14-14, सरगुजा एवं कोरबा से 15-15, बेमेतरा से 20, बिलासपुर से 26, राजनांदगांव से 30, दुर्ग से 81, रायपुर से 90 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों मे कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। प्रदेश में आज 01 स े 10 के मध्य 05 जिले दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं कोंडागांव में 01-01, नारायणपुर में 03, गरियाबंद में 09 कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।


Related Post

Archives

Advertisement







Trending News

Archives