रायपुर : रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा
संघ (सीएसीए) की ओर से समिट का आयोजन किया गया. इस
समिट में पदोन्नतआईएएस, नए चयनित, सेवानिवृत्त
और नव निर्वाचित आईएएस को सम्मानित किया गया. इस सम्मेलन में डिप्टी सीएम अरुण साव
बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वहीं, प्रतिष्ठित पत्रकार सौरभ
द्विवेदी मुख्य वक्ता रहे.
सीएएसए का आयोजन
22 मार्च को रायपुर के मायरा रिजॉर्ट
में छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ (सीएसीए) की ओर से
सम्मान समारोह और सूफी नाइट का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य- नए चयनित
अधिकारियों, IAS पदोन्नत अधिकारियों और सेवानिवृत्त
अधिकारियों का सम्मान करना और निर्वाचन के माध्यम से नए पदाधिकारियों को संघ का
दायित्व सौंपना था.
डिप्टी सीएम अरुण साव हुए शामिल
डिप्टी सीएम अरुण साव इस समिट में शामिल हुए.
उन्होंने कहा-‘शासन की योजनाओं को हर वर्ग तक
पहुंचाने में प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है. विभिन्न विभागों के
बीच समन्वय स्थापित करने में भी राज्य के प्रशासनिक अधिकारी कुशल हैं. हमेशा
मुस्कुराते हुए चुनौतियों का सामना करने की आदत होनी चाहिए क्योंकि प्रशासनिक
तंत्र का स्वरुप ऐसा है कि टीम जब काम करती है तब सफलता निश्चित है. राज्य के
अधिकारियों की विशेषता है कि इन्हें क्षेत्रीय आवश्यकताओं की समझ है और योजनाओं के
क्रियान्वयन में निरंतर भूमिका निभाते हैं. आप सभी के लिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान
रखना बेहद आवश्यक है क्योंकि किसी भी परिस्थिति में औचक निरीक्षण-परीक्षण का कार्य
आप करते हैं.’
पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने किया
संबोधित
इस समिट में प्रतिष्ठित पत्रकार सौरभ द्विवेदी भी
बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए. उन्होंने कहा- ‘प्रशासनिक अधिकारी
तक अगर पहुंच सहज और सुलभ हो तो फरियादी का आधा दर्द वहीं खत्म हो जाता है,
उसे सहारा मिल जाता है. यदि फरियादी की समस्या ध्यान से सुनकर
उन्हें नीतिगत और वैधानिक तथ्यों को समझाया जाए तो दोनों ही पक्ष के लिए काम करना
आसान हो जाता है. प्रशासन में दायित्व संभाल रही महिलाओं पर दोहरी जिम्मेदारी है
इसलिए समय पर अपने खानपान और आराम का विशेष ध्यान रखें. दबावों के बीच कार्य करना
आपकी विशेषता है लेकिन भरपुर सांस लेते रहिए, यह एक कला है
जो आपके आत्मविश्वास और सुखद अनुभव के लिए आवश्यक है.’
आईएएस पदोन्नत ये अधिकारी हुए
सम्मानित
संतोष कुमार देवांगन, आशुतोष पांडेय,
हीना अनिमेश नेताम, लोकेश चंद्राकर, रीता यादव, प्रकाश कुमार सर्वे
निर्वाचन से नियुक्त नए पदाधिकारी
अध्यक्ष- अजय त्रिपाठी, महासचिव- उमाशंकर
बंदे, सहसचिव- धनंजय नेताम, कोषाध्यक्ष-
नवीन भगत
सेवानिवृत्त ये अधिकारी सम्मानित
प्रमोद शांडिल्य, ओंकार यदु,
संजय दीवान, अशोक कुमार घृतलहरे, जोगेंद्र नायक
नए चयनित ये डिप्टी कलेक्टर्स
सम्मानित हुए
2024 बैच की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे
शुभांगी गुप्ता और शुभम देव